Police Register Case Against Unknown Assailants After Firing at Building Material Shop in Govindpur दुकान पर फायरिंग करने वाले बदमाशों पर मुकदमा, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsPolice Register Case Against Unknown Assailants After Firing at Building Material Shop in Govindpur

दुकान पर फायरिंग करने वाले बदमाशों पर मुकदमा

Balia News - नरही थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर फायरिंग की घटना में पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दुकान के मालिक मुलायम यादव के अनुसार, बाइक सवार दो बदमाशों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 1 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
दुकान पर फायरिंग करने वाले बदमाशों पर मुकदमा

भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। नरही थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में एनएच 31 के किनारे स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर सोमवार को फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज किया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले की तहकीकात की जा रही है। स्थानीय चट्टी से सटे गोविंदपुर निवासी मुलायम यादव की मुख्य सड़क के किनारे बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। सोमवार को वह दुकान पर सिमेंट उतरवा रहे थे। इसी बीच सोहांव की ओर से मूंह बांधे पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। एक गोली दुकान की दीवार पर लगी लिहाजा वहां पर मौजूद दुकानदार व मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

हमलवार घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। इसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस को मौका-ए-वारदात से खाली खोखा बरामद किया। इस मामले में दुकानदार मुलायम की तहरीर पर नरही पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बंध में एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। उनका कहना है कि संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।