ट्रॉली में मिट्टी भरने को लेकर मारपीट, केस दर्ज
Gorakhpur News - चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा क्षेत्र के मोतीराम अड्डा निवासी दिनेश पासवान ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार दिन पूर्व भट्टे पर मिट्टी

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। मोतीराम अड्डा निवासी दिनेश पासवान ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार दिन पूर्व वह जेसीबी से मिट्टी लाद रहा था। मिट्टी लादने को लेकर ट्रैक्टर ड्राइवर कैलाश निषाद, शिव उसे देने लगे। जब विरोध किया तो कालर पड़कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाड़ी से नीचे खींच लिया। लात मुक्का तथा लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। उन्हें काफी चोटें आई है। भागते समय गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त सभी के खिलाफ मारपीट, एसटीएससी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।