'पाकिस्तान' की वजह से पंजाब किंग्स को नहीं मिल रहे खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट, कोच रिकी पोंटिंग का दावा
'पाकिस्तान' की वजह से पंजाब किंग्स को IPL 2025 के लिए रिप्लेसमेंट नहीं मिल रहे। ये दावा टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने किया है, क्योंकि इस समय कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में व्यस्त हैं।

पंजाब किंग्स के दो विदेशी खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और अब श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को उनके रिप्लेसमेंट नहीं मिल रहे। इसके पीछे की वजह पाकिस्तान है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर पाकिस्तान कैसे आईपीएल में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट में अड़ंगा डाल रहा है? असल में पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल की वजह से विदेशी खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट टीमों को नहीं मिल पा रहे। ये बात पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कबूल की है।
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन आईपीएल 2025 से चोट के कारण बाहर हो गए, जबकि अब स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी इंजरी के चलते आईपीएल के बाकी बचे सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट पंजाब किंग्स को नहीं मिल रहे, क्योंकि तमाम विदेशी खिलाड़ी इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में व्यस्त हैं। यही कारण है कि पंजाब किंग्स को जो रिप्लेसमेंट चाहिए, वह पीएसएल में बिजी हैं। ऐसे में पंजाब की टीम युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ जाने के लिए मजबूर है।
हालांकि, अभी तक पंजाब किंग्स ने फर्ग्युसन और मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कोच रिकी पोंटिंग ने बता दिया है कि टीम के साथ खिलाड़ी ट्रेवल कर रहे हैं। उनकी ट्रेनिंग और काबिलियत को देखकर उनको मौका मिल सकता है। सीएसके के खिलाफ मैच के बाद पोंटिंग ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, हमने अभी तक रिप्लेसमेंट के बारे में फैसला नहीं किया है, लेकिन हम अपनी टीम की मानसिकता और अपनी प्लेइंग इलेवन के बाहर की चीजों को लेकर काफी मजबूत हैं। हमारे पास कई तरह के खिलाड़ी हैं, जो आपको मैच जिता सकते हैं। इसलिए हम जितना संभव हो सके, उस प्लान पर टिके रहेंगे।"
हालांकि, पोंटिंग ने इस बात की पुष्टि भी की कि हम जल्द कुछ रिप्लेसमेंट पर साइन करेंगे। पोंटिंग ने रिप्लेसमेंट के संबंध में क्वॉलिटी ऑप्शन्स की कमी के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, "मैक्सी अभी बाहर हुए हैं और फर्ग्युसन पहले बाहर हो चुके हैं। एक ही समय पर PSL होने के कारण, ईमानदारी से कहूं तो बहुत ज्यादा हाई क्वॉलिटी रिप्लेसमेंट उपलब्ध नहीं हैं। हम भारतीय प्रतिभाओं पर भी नजर रख रहे हैं और हम देख रहे हैं कि हम कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ कौन सी भूमिकाएं भर सकते हैं। हम वास्तव में कुछ लोगों को अपने साथ धर्मशाला ले जाएंगे, कुछ लोगों ने कल हमारे साथ प्रशिक्षण लिया और वे हमारे साथ धर्मशाला आएंगे, हम उन पर करीब से नजर डालेंगे और हो सकता है कि उन्हें आगे चलकर पंजाब का अनुबंध मिल जाए। यह इस सप्ताह होना चाहिए, 12वें गेम से पहले होना चाहिए।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।