Most 4 plus wicket hauls in the IPL Yuzvendra Chahal Tops the chart Sunil Narine at 2nd IPL में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, लिस्ट में चहल को छोड़कर सब विदेशी
Hindi NewsफोटोखेलIPL में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, लिस्ट में चहल को छोड़कर सब विदेशी

IPL में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, लिस्ट में चहल को छोड़कर सब विदेशी

IPL में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल प्राप्त करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल सबसे ऊपर निकल गए हैं। चहल ने अब तक आईपीएल में 9 बार एक पारी में 4 विकेट लिए हैं।

Vikash GaurThu, 1 May 2025 03:44 PM
1/5

IPL में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल

युजवेंद्र चहल ने बुधवार 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक ही ओवर में चार विकेट लेकर तहलका मचा दिया। चहल ने आईपीएल में 9वीं बार एक पारी में चार विकेट चटकाए और रिकॉर्ड बनाया। इस लिस्ट में वे पहले स्थान पर हैं। जानिए अन्य कौन-कौन से गेंदबाज ने 4-4 विकेट हॉल प्राप्त किए हैं।

2/5

चहल ने किया करिश्मा

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल प्राप्त करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। युजवेंद्र चहल अब तक 9 बार एक पारी में कम से कम 4 विकेट निकालने में सफल हुए हैं।

3/5

नरेन का रिकॉर्ड टूटा

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। वे अब तक 8 बार आईपील में 4 विकेट हॉल प्राप्त कर चुके हैं। अभी तक ये रिकॉर्ड नरेन के ही नाम दर्ज था।

4/5

मलिंगा ने 7 बार चटकाए थे 4 विकेट

मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक मैच विनर रहे लसित मलिंगा ने आईपीएल के इतिहास में सात बार 4 विकेट हॉल प्राप्त किया है। वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

5/5

रबाडा 6 बार कर चुके हैं ये कमाल

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए कुल 6 मर्तबा एक पारी में 4 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। वे लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।