13 हॉट स्पॉट पर लगेंगे वाटर स्प्रिंकलर
दिल्ली सरकार प्रदूषण से लड़ने के लिए 13 सबसे प्रदूषित स्थानों पर वाटर स्प्रिंकलर लगाने जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह विधि धूल और हवा में मौजूद प्रदूषण को कम करने में मदद करेगी। यह उपाय वाटर...

नई दिल्ली, मुख्य संवाददाता। प्रदूषण के खिलाफ जंग में दिल्ली सरकार वाटर स्प्रिंकलर का सहारा लेगी। राजधानी के 13 सबसे प्रदूषित स्थानों पर वाटर स्प्रिंकलर लगाया जाएगा। सरकार ने इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक यहां वाटर टैंकर के जरिए पानी का छिड़काव होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि वाटर स्प्रिंकलर के जरिए धूल के साथ हवा में मौजूद प्रदूषण पर भी यह कारगर साबित होगा। स्पिरंकलर को बिजली के खंबों पर लगाया जाएगा। एक खंबे पर दोनों तरफ वाटर स्प्रिंकलर लगाया जाएगा। ऊंचाई पर रहने के चलते यह हवा में मौजूद प्रदूषण के कणों पर कारगर होगा।
एक प्वाइंट पर 24 घंटों में करीब 14 लीटर पानी लगेगा। इसके लिए पाइप लाइन को टैंक से जोड़ा जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि वाटर टैंकरों के मुकाबले यह प्रदूषण पर ज्यादा प्रभावी होगा। इससे हर समय पानी का छिड़काव होगा। दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव की तैयारी शुरू कर दी है। बीते सात वर्षों में दिल्ली के प्रदूषण में करीब दस फीसदी की कमी आई है। अब सरकार का प्रयास है कि इसे तेजी से कम किया जाए। ये हैं सबसे ज्यादा प्रदूषित रहने वाले इलाके : आनंद विहार, मुंडका, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, आरके पुरम, रोहिणी, पंजाबी बाग, ओखला, बवाना, विवेक विहार, नरेला, अशोक विहार, द्वारका हाट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।