शिक्षकों ने पदोन्नति न होने पर जताया आक्रोश
- मुख्यमंत्री,शिक्षामंत्री को ईमेल के माध्यम से भेजा ज्ञापन - मुख्यमंत्री,शिक्षामंत्री को ईमेल के माध्यम से भेजा ज्ञापन पिथौरागढ़,संवाददाता। प्राथमि

पिथौरागढ़। प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों ने तीन साल से पदोन्नतियां न होने पर आक्रोश जताया है। शिक्षकों का कहना है कि गोल्डन कार्ड लेकर अस्पताल जाने पर अस्पताल प्रबंधन इलाज करने से इनकार कर रहा है, जबकि शिक्षक व कर्मियों से इसकी लगातार कटौती हो रही है। उन्होंने गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने की मांग उठाई। गुरुवार को उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने समस्याओं का निराकरण न होने पर आक्रोश जताया है। संगठन ने समस्याओं के निराकरण को लेकर मेल भेजा है। बताया कि शिक्षामंत्री के पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान बैठक हुई, शिक्षामंत्री ने निर्देश देकर कार्रवाई की बात कही पर अभी तक शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पाई है।
कक्षा एक में 6 वर्ष की आयु सीमा के चलते सरकारी विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश में कमी आई है। शिक्षकों ने स्थानांतरण प्रकिया में अनुरोध के आधार पर ही अपने मूल जनपद जाने के इच्छुक शिक्षकों के स्थानांतरण आवेदन पत्र भरने की अनुमति देने व कोटिकरण की दिक्कतों को दूर करने की मांग उठाई। कहा कि गोल्डन कार्ड पॉलिसी में अस्पताल कर्मियों का इलाज करने से इनकार कर रहे हैं, जबकि गोल्डन कार्ड के लिए प्रतिमाह कटौती की जा रही है। पैनल के अंतर्गत निर्धारित अस्पतालों में गोल्डन कार्ड से इलाज शुरु करने की मांग उठाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।