Joint Enforcement Drive in Haldwani Over 80 Auto Checks and 45 Fines Issued 45 ऑटो के चालान, 6 जब्त , Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsJoint Enforcement Drive in Haldwani Over 80 Auto Checks and 45 Fines Issued

45 ऑटो के चालान, 6 जब्त

हल्द्वानी में प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने 80 से अधिक तीन-पहिया वाहनों की जांच की। इस दौरान 45 ऑटो के चालान काटे गए और 6 ऑटो रिक्शा जब्त किए गए। सड़क विक्रेताओं की जांच में 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 1 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
45 ऑटो के चालान, 6 जब्त

हल्द्वानी। प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को शहर में प्रवर्तन व सत्यापन अभियान चलाया। अभियान में 80 से अधिक तीन-पहिया वाहनों की जांच की गई। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 45 ऑटो के चालान काटे गए और 6 ऑटो रिक्शा जब्त किए गए। सड़क विक्रेताओं की जांच में बिना निगम पंजीकरण वाले 15 फड़ ठेलों को हटाया गया। कार्रवाई के तहत ठेलों की सामग्री जब्त की गई और नगर निगम अधिनियम के तहत 17 चालान काटे गए। मौके पर बाहरी व्यक्तियों की पहचान व दस्तावेज सत्यापित किए गए और दुकानों पर अतिक्रमण हटाया गया।

अभियान में एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, आरटीओ गुरुदेव सिंह समेत नगर निगम व परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।