Asaduddin Owaisi advised the government to take direct action against Pakistan इस बार सिर्फ घुस कर मारो नहीं, कब्जा भी करो; ओवैसी ने सरकार को दी PAK पर सीधी कार्रवाई की सलाह, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAsaduddin Owaisi advised the government to take direct action against Pakistan

इस बार सिर्फ घुस कर मारो नहीं, कब्जा भी करो; ओवैसी ने सरकार को दी PAK पर सीधी कार्रवाई की सलाह

अपने हालिया इंटरव्यू में ओवैसी ने मोदी सरकार को याद दिलाया कि संसद पहले ही पीओके को भारत का हिस्सा मान चुकी है, ऐसे में अब वक्त है कि सरकार जमीन पर भी उसी संकल्प को अमल में लाए।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
इस बार सिर्फ घुस कर मारो नहीं, कब्जा भी करो; ओवैसी ने सरकार को दी PAK पर सीधी कार्रवाई की सलाह

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना को लेकर पूरा देश आक्रोश में हैं। इस घटना के मद्देनजर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के तेवर एकदम तल्ख नजर आए। उन्होंने केंद्र सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि इस बार सिर्फ घर में घुस कर मारने की बात न हो, बल्कि घुस कर बैठ जाने जैसी कार्रवाई होनी चाहिए। ओवैसी ने मोदी सरकार को याद दिलाया कि संसद पहले ही पीओके को भारत का हिस्सा मान चुकी है, ऐसे में अब वक्त है कि सरकार जमीन पर भी उसी संकल्प को अमल में लाए।

हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि अगर पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कुछ इलाके खाली कर दिए गए हैं, तो भारत को इस बार वहां सिर्फ हमला ही नहीं, बल्कि कब्जा भी कर लेना चाहिए।

मार कर लौटो नहीं, कब्जा कर लो: ओवैसी

ओवैसी ने कहा, "अगर खबर सही है कि पाकिस्तानी सैनिक पोस्ट छोड़कर चले गए हैं और उनके परिवार लंदन भाग रहे हैं, तो ये एक अच्छा मौका है। इस बार बस मार कर लौटने की नहीं, बैठ जाने की जरूरत है। उन्हें खाली मिले इलाकों में जाकर कब्जा कर लो।"

उन्होंने मोदी सरकार के पुराने नारे 'घर में घुस के मारेंगे' पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सिर्फ मारना नहीं, कब्जा भी करना चाहिए। ओवैसी ने 2019 के पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उस वक्त सरकार ने आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर कब्जा कर लिया होता, तो हालात कुछ और होते।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाया पाक, आतंकियों को अमित शाह की आखिरी चेतावनी; टॉप 5 न्यूज
ये भी पढ़ें:न एयरक्राफ्ट कैरियर, न डिस्ट्रॉयर; भारत के आगे पिद्दी है पाक नेवी
ये भी पढ़ें:पहलगाम के बाद सिर्फ भारत-पाक नहीं आमने-सामने, पर्दे के पीछे दूसरा पड़ोसी भी खड़ा

पीओके की जमीन हमारी है: ओवैसी

इंटरव्यू में ओवैसी ने संसद में पहले से मौजूद प्रस्ताव की भी याद दिलाई जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बताया गया है। ओवैसी ने कहा, “जब संसद कह चुकी है कि वो जमीन हमारी है, तो अब कार्रवाई में देरी क्यों? सरकार को साहस दिखाना चाहिए।”