सौर ऊर्जा से जगमग होगा जिला अस्पताल, लगेगा 430 किलोवाट का सोलर प्लांट
Shamli News - जल्द ही जिला अस्पताल सौर ऊर्जा से रोशन होगा। यूपी नेडा द्वारा 430 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया जा रहा है, जिससे बिजली के खर्च में कमी आएगी। यह प्लांट 15 से 20 दिनों में तैयार होगा और मरीजों को बेहतर...

बहुत जल्द जिला अस्पताल सौर ऊर्जा से जगमगाएगा। यूपी नेडा जिला अस्पताल में अपने पैनल वेंडर से 430 किलोवाट का सोलर ऊर्जा प्लांट लगवा रहा है। इसका खर्च भी बिजली दरों से कम आयेगा। जिला अस्पताल को केवल 4 रुपये 90 पैसे प्रतियूनिट दर से बिल वैंडर को देना होगा। 15 से 20 दिन में यह प्लांट लगकर तैयार हो जायेगा। इससे मरीजों एवं विभाग को भी फायदा होगा। यूपी नेडा की सरकारी और अर्द्ध सरकारी कार्यालयों के भवनों पर निशुल्क सोलर पैनल लगाने की योजना है। इसी के तहत शामली जिला अस्पताल में 430 किलोवाट का प्लांट लगाया जायेगा। इसका पूरा खर्च नेडा का पैनल वैंडर उठाएगा।
पैनल वैंडर अपनी ओर से यह प्लांट लगा रहा है। इस पर दो करोड़ 36 लाख 50 हजार रुपये की लागत आएगी। नेडा के परियोजना अधिकारी आरबी वर्मा ने बताया कि इसके लिए सरकार की ओर की दरे निर्धारित की गई है। इसमें प्रति यूनिट 4 रुपये 90 पैसे के हिसाब से बिल स्वास्थ्य विभाग पैनल वैंडर को अदा करेगा। प्लांट 15 से 20 दिनों में लगकर तैयार हो जायेगा। यह बिजली की दरों से लगभग आधा पड़ता है। इससे बिजली की बचत के साथ ही खर्च भी कम आएगा। आए दिन बिजली की समस्या से मरीजों को परेशानियां आए दिन बिजली की समस्या को लेकर जिला अस्पताल में मरीज को भारी परेशानियों का सामना करना पता है। गत दिनों बारिश के साथ आई आंधी से दो दिन तक जिला अस्पताल की बत्ती गुल रही थी जिस कारण मरीजों के सीटी स्कैन व एक्स-रें नही हो पाए थे। क्योंकि जिला अस्पताल में रखा जंरेटर इन हाई वोल्टेज मशीनों को लोड नही उठा पाता है। इस जनरेटर से केवल जिला अस्पताल के पंखे,लाईट व कम्प्युटर ही चल पाते है। जिस कारण मरीजों को गत दिनों अपनी जांच कराने के लिए दो दिनों तक इंतजार करना पडा था। सोलर प्लांट लगने से मरीजों को इसका फायदा मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।