Residents Demand Repair of Deteriorating Railway Road in Town रेलवे मार्ग में पड़े गढ्ढे, आमजन को परेशानी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsResidents Demand Repair of Deteriorating Railway Road in Town

रेलवे मार्ग में पड़े गढ्ढे, आमजन को परेशानी

Shamli News - कस्बे के रेलवे मार्ग की खराब स्थिति से लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी से समस्या के समाधान की अपील की है। 2016 में मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव पास हुआ था, लेकिन मरम्मत न होने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 2 May 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे मार्ग में पड़े गढ्ढे, आमजन को परेशानी

कस्बे के रेलवे मार्ग की खस्ता हालत होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कस्बावासियों ने जिलाधिकारी से समस्या के समाधान की मांग की है। कस्बे के रेलवे मार्ग की हालत खस्ता हो गई है। मार्ग के निर्माण और सौंदर्यकरण के लिए 2016 में बोर्ड बैठक के दौरान प्रस्ताव पास हुआ। जिसमें शासन से करीब करोडो रुपये का बजट स्वीकृति मिली थी। इसके बाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से नहर तक काली सड़क का निर्माण कराया गया था। समय के साथ सड़क की मेंटेनेंस ने होने से मार्ग में गहरे गड्ढे पडने शुरू हो गए। मार्ग पर वाहनों के साथ आमजन का पैदल चलना भी दुर्भर हो गया है।

बरसात के सीजन के समय मार्ग में पड़े गड्ढे में पानी भर जाने से हादसे से भी होते रहते हैं। जिसके चलते व्यापारियों ने प्रशासन को पत्र भेज कर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।