गंगा नहाने उतरे चार भाइयों में से एक डूबा, तलाश जारी
Badaun News - गंगा स्नान के लिए गए चार भाइयों में से एक किशोर वेद प्रकाश गहरे पानी में डूब गया। परिवार ने पुलिस को सूचना दी और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू हुई। तीनों भाइयों ने घर जाकर सूचना दी, लेकिन किशोर का कोई...

गंगा स्नान के लिए गए चार भाइयों में से एक किशोर नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। किशोर के डूबने की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घाट पर परिजनों संग ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है और देर शाम तक तलाश अभियान जारी रहा। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के भकरी गांव स्थित गंगा घाट का है। गुरुवार को दोपहर के वक्त कस्बे के वार्ड संख्या एक के रहने वाले नंदराम के तीन बेटे अजीत 12 वर्ष, आशीष 11 वर्ष और राहुल 10 वर्ष के साथ उनका चचेरा भाई वेद प्रकाश 12 वर्ष पुत्र नंदकिशोर गंगा स्नान करने के लिए गए थे।
चारों भाई गंगा में नहा रहे थे। इसी दौरान वेद प्रकाश गहरे पानी में चला गया। जब तक उसके तीनों भाई कुछ समझ पाते, तब तक वह डूबकर काफी दूर जा चुका था। तीनों भाइयों ने घर पहुंचकर परिवार के लोगों को जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और वेद प्रकाश की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं देर शाम तक वेद प्रकाश का कोई पता न चलने की वजह से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामले में थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि किशोर के डूबने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस और गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। नाव के माध्यम से गोताखोर किशोर की तलाश कर रहे हैं। किशोर की तलाश में अग्निशमन टीम की भी मदद ली जा रही है। फिलहाल अभी तक किशोर का कोई पता नहीं चला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।