Murder of National Bird Local Resident Accused of Killing Peacock No Action Taken मोर की पीटकर हत्या नहीं हो रही कार्रवाई एसएसपी से शिकायत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMurder of National Bird Local Resident Accused of Killing Peacock No Action Taken

मोर की पीटकर हत्या नहीं हो रही कार्रवाई एसएसपी से शिकायत

Badaun News - कादरचौक थाना क्षेत्र के खिरिया बाकरपुर गांव में एक ग्रामीण ने मोर की हत्या का आरोप लगाया है। रामौतार ने कहा कि आरोपी ने मोर को डंडों से पीटा और उनकी बेटी को भी चोटें आईं। वन विभाग और पुलिस ने कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 2 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
मोर की पीटकर हत्या नहीं हो रही कार्रवाई एसएसपी से शिकायत

कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव खिरिया बाकरपुर में एक ग्रामीण ने गांव के ही व्यक्ति पर डंडों से पीटकर मोर की हत्या करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि तहरीर देने के बावजूद थाना पुलिस और वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। गांव के ही रहने वाले शिकायतकर्ता रामौतार रामस्वरूप ने बताया कि करीब एक साल पहले एक मोर का बच्चा उसके घर के पास आ गया था, जिसकी वह और उसके परिजन देखभाल कर रहे थे। मोर स्वस्थ था और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता था, लेकिन गांव का एक व्यक्ति उससे चिढ़ता था।

आरोप है कि 28 अप्रैल की शाम उसने डंडों से पीट-पीटकर मोर की हत्या कर दी। जब रामौतार की सात साल की बेटी ने मोर को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी मारा-पीटा। इसके बाद रामौतार ने मामले की शिकायत वन विभाग से की वन विभाग का एक कर्मचारी मौके पर पहुंचा और मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गया, लेकिन न तो रिपोर्ट दर्ज हुई और न ही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई की। इसके बाद रामौतार ने कादरचौक थाने में भी शिकायत की लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद रामौतार ने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले में प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है वन विभाग की ओर से शिकायत की गई है और न पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई है। शिकायत व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोर की मौत पर पशु प्रेमी ने जताई नाराजगी पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने मोर की संदिग्ध मौत पर कोई कार्रवाई न होने पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर नाराजगी जताई। कहा कि मोर को राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा प्राप्त है, फिर भी उसे न्याय नहीं मिल रहा, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले में जल्द से जल्द रिपोर्ट दर्ज की जाये। मामला संज्ञान में नहीं आया है। इस प्रकरण के बारे में जानकारी कराते हैं। इस प्रकरण में अगर ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी। मोर राष्ट्रीय पक्षी है। पीके वर्मा, डीएफओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।