सांसद पर हमले के विरोध में सपाइयों ने धरना दिया
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन को करणी सेना द्वारा जान से मारने की धमकियों और अलीगढ़ में हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ता जीआईसी मैदान पर इकट्ठा...

शाहजहांपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन को करणी सेना द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दिए जाने व 27 अप्रैल 2025 को बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ में उनके काफिले पर करणी सेवा द्वारा हमले किए जाने के विरोध में शाहजहांपुर में जोरदार प्रदर्शन किया गया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान के नेतृत्व में जनपद शाहजहांपुर के जीआईसी मैदान खिरनीबाग चौराहे पर कार्यकर्ता एकत्रित हुए और हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर खिरनीबाग चौराहे पर धरने पर बैठ गए। उसके बाद जुलूस के रूप में हमलावरों व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचे, जहां जोरदार प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जीत सिंह को सौंपा।इस
मौके पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप शामिल, जिला अध्यक्ष तनवीर खान, पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, सपा के जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव, सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह, सपा प्रदेश सचिव रामसूरत यादव, सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनवर उल्ला खान, पूर्व प्रत्याशी अनवर अली, सपा प्रदेश सचिव सरदार मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।