Inauguration of Anganwadi Centers in Haryana by Minister Nitin Agarwal राज्यमंत्री ने किया आंगनबाड़ी केंद्र भवन का लोकार्पण, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsInauguration of Anganwadi Centers in Haryana by Minister Nitin Agarwal

राज्यमंत्री ने किया आंगनबाड़ी केंद्र भवन का लोकार्पण

Hardoi News - हरियावां में डीसीएम श्रीराम फाउंडेशन द्वारा मदरावां और सधिनावां गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया गया। स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया और सरकार की योजनाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 2 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
राज्यमंत्री ने किया आंगनबाड़ी केंद्र भवन का लोकार्पण

हरियावां। हरियावां विकास क्षेत्र के मदरावां व सधिनावां गांव में डीसीएम श्रीराम फाउंडेशन हरियावां की ओर से कराए गए आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण का स्वतंत्र प्रभार मंत्री आबकारी एवं निषेध नितिन अग्रवाल ने फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी भी दी। राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से शिक्षा का उजाला कर रही है। हरियावां चीनी मिल इकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी ने कहा गांव का कोई भी बच्चा ऐसा ना हो जो शिक्षा से वंचित रहे। इसके लिए गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का होना आवश्यक है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि बच्चों की देखभाल भी पोषाहार के माध्यम से हो।

बच्चों व गर्भवती महिलाओं को प्रत्येक माह पौष्टिक आहार भी सरकार वितरण करवाती है। आंगनबाड़ी केंद्र में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा तक पहुंच में सुधार हो, इसके लिए प्रयास भी कर रही है। आलोक मिश्रा ने आंगनबाड़ी केंद्र की संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया। आलोक मिश्रा, नवीन बंसल, देवेंद्र गोयल, आदर्श सूर्यवंशी, मोहन सिंह, आकाश पटेल, विकास पटेल के साथ साथ शिक्षक, विद्यार्थी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।