Electricity Employees Demand Reversal of Privatization in Uttar Pradesh निजीकरण के विरोध विद्युत कर्मियों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsElectricity Employees Demand Reversal of Privatization in Uttar Pradesh

निजीकरण के विरोध विद्युत कर्मियों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा

Shamli News - विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सांसद इकरा चौधरी को ज्ञापन सौंपकर निजीकरण के खिलाफ विरोध जताया। उन्होंने कहा कि इससे बिजली की दरें महंगी होंगी और किसानों को मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 2 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
निजीकरण के विरोध विद्युत कर्मियों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा

निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सांसद को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने निजीकरण को निरस्त कराए जाने की मांग की है। गुरुवार को विद्युत विभाग के एसडीओ अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने सांसद इकरा चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत 42 जनपदों में बिजली के निजीकरण के संबंध में निर्णय लिया गया है। निजीकरण से आम उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरें महंगी हो जाएगी। किसानों को सिंचाई के लिए मिलने वाली मुफ्त बिजली भी बंद हो जाएगी।

दयके अलावा निजीकरण के बाद गरीबों व पिछडों को मिलने वाला आरक्षण भी समाप्त हो जाएगा तथा संविदाकर्मियों की नौकरी चली जाएगी। ज्ञापन में जनहित में विद्युत विभाग का निजीकरण निरस्त कराए जाने की मांग की गई। सांसद ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मांग से शासन को अवगत कराए जाने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।