घर में घुसकर महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला, मुकदमा
Saharanpur News - ताताhedी गांव में एक बारात के दौरान डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। गांव लौटने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला किया, जिसमें कई महिलाएं घायल हो गईं। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का...

बारात में गए दो पक्षों में डीजे पर डांस को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय तो जिम्मेदार लोगों ने मामला शांत करा दिया था। लेकिन, गांव लौटने पर एक पक्ष के लोगों ने गाली गलौच और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर घर पर हमला बोल दिया, जिससे कई महिलाएं घायल हो गई। श्याम सिंह पुत्र अमीचंद निवासी ग्राम ताताहेडी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि देर शाम गांव के ही कुछ लोग उसके घर में घुस आए। आरोप है कि उक्त लोग जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौच की।
घर में मौजूद महिलाओं के विरोध करने पर उन्होंने उसकी पत्नी बबीता, निगम पुत्री मेहर सिंह, पिंकी पत्नी शेर सिंह, कोशल पत्नी ऋषिपाल व कलाशो पत्नी सुरेश के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। महिलाएं अपनी जान बचाने के लिए घरों के दरवाजे बंद कर दिए तो आरोपितों ने उनके मकान व दुकान पर पथराव कर कैमरे भी तोड़ दिये। शोर सुनकर पड़ोस के लोगों ने उन्हें आरोपितों के चंगुल से बचाया। आरोप है कि हमलावर जाते समय उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों असलम, कैफ, बिल्ला, शाहरुख, व अनस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।