Shahjahanpur Medical College Scandal Health Minister Takes Action After Complaints सेवा प्रदाता कंपनी पर डिप्टी सीएम खफा, प्रिंसिपल पर लटकी कार्रवाई की तलवार, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur Medical College Scandal Health Minister Takes Action After Complaints

सेवा प्रदाता कंपनी पर डिप्टी सीएम खफा, प्रिंसिपल पर लटकी कार्रवाई की तलवार

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा कर्मियों की नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायतें आई थीं। स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट के बाद मामले में हड़कंप मच गया है। पूर्व प्रिंसिपल अभय कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 2 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
सेवा प्रदाता कंपनी पर डिप्टी सीएम खफा, प्रिंसिपल पर लटकी कार्रवाई की तलवार

शाहजहांपुर, संवाददाता। इन दिनों चिकित्सा विभाग किसी न किसी मामले में सुर्खियों में है। पहले रिटायर सीएमओ द्वारा किया गया घोटला चर्चा में रहा, वह मामला शांत नहीं हो पाया कि अब जिले का मेडिकल कॉलेज भी कई मामलों में चर्चा में आ गया है। मेडिकल कॉलेज में पिछले कई महीनों से विभिन्न माध्यमों से शिकायत की जाती रही हैं, लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा सका। अब मामला गंभीर होने पर बात लखनऊ तक पहुंच गई तथा स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट कर कार्रवाई करने की जानकारी देनी पड़ी। स्वास्थ्य मंत्री के एक ट्वीट के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

मेडिकल कॉलेज में सुबह से लेकर शाम तो सभी ओर चर्चाएं होती रहीं। दरअसल मेडिकल कॉलेज में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कई तरह कर्मियों को लगाकर कार्य कराया जाता है। बताया जा रहा है कि सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा कर्मियों के लगाने में गड़बड़ी की गई है, जिसके बाद बड़े स्तर पर शिकायत की गईं, लेकिन कुछ खास नहीं हुआ। बाद में दर्जनों अभ्यार्थियों की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव समेत मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक गईं, मामले को स्वास्थ्य मंत्री एवं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को बताया गया, जिसके बाद तमाम शिकायतों के आधार पर शाहजहांपुर जिले के पूर्व में रहे प्रिंसिपल अभय कुमार सिन्हा तथा वर्तमान के प्रिंसिपल पर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को कार्रवाई करने को कही है। डिप्टी सीएम के ट्वीट के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। ओपीडी में डॉक्टर से लेकर तीमारदारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।