श्रमिक दिवस: श्रमिकों की सहायता के लिए लेबर अड्डों पर बनेंगे श्रमिक सुविधा केन्द्र -प्रमुख सचिव
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण

लखनऊ, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (यूपी बीओसीडब्लू) की ओर गोमती नगर, किसान मंडी भवन स्थित बोर्ड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को दो श्रमिकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ एमके शन्मुगा सुंदरम ने कहा कि लेबर अड्डों पर श्रमिकों को एकीकृत सहायत प्रदान करने के लिए श्रमिक सुविधा केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। यह श्रमिकों के लिए एक वन स्टॉप सहायता केन्द्र के रूप में कार्य करेंगे। यहां पर श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी, पात्रता, लाभ, शिकायत निवारण जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस दौरान इन केंद्रों के वीडियो व मॉडल डिजाइनों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विशेष सचिव श्रम नीलेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव गिरजापति द्विवेदी, उपश्रमायुक्त व बोर्ड के अपर सचिव शमीम अख्तर, उपश्रमायुक्त राकेश द्विवेदी, सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार, अनुपमा गौतम, अपर सचिव, बोर्ड अमित मिश्रा व उप सचिव नीकी नैनसी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बीओसीडब्लू व भविष्य निधि विभाग के अधिकारी, ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि, यूनीसेफ, एनजीओ के प्रतिनिधियों ने श्रमिकों की समस्याओं और सुविधाओं पर विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।