Eight Muslims adopt religion conversion in Mathura to become Hindu says descendants were Sanatani मथुरा में 8 मुसलमानों का धर्म परिवर्तन, इस्लाम छोड़ हिन्दू धर्म में घर वापसी की, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsEight Muslims adopt religion conversion in Mathura to become Hindu says descendants were Sanatani

मथुरा में 8 मुसलमानों का धर्म परिवर्तन, इस्लाम छोड़ हिन्दू धर्म में घर वापसी की

मथुरा में आठ सदस्यों का एक मुसलमान परिवार पूजा-पाठ और गंगाजल से शुद्धिकरण के जरिए हिन्दू धर्म में लौट आया है। धर्म परिवर्तन करने वाले जाकिर अब जगदीश बन गए हैं और कहा कि उनके पूर्वज हिन्दू ही थे।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान संवाद, वृंदावनThu, 1 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
मथुरा में 8 मुसलमानों का धर्म परिवर्तन, इस्लाम छोड़ हिन्दू धर्म में घर वापसी की

मथुरा जिला में एक मुसलमान परिवार ने धर्म परिवर्तन के जरिए इस्लाम को छोड़कर हिन्दू धर्म को अपना लिया है। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उनकी सनातन परिवार में घर वापसी के लिए वैदिक हवन-यज्ञ का आयोजन किया, जहां पूजा-पाठ के बाद मुस्लिम परिवार के मुखिया समेत 8 सदस्यों ने हिन्दू धर्म को अपनाया। धर्म परिवर्तन करके मोहम्मद जाकिर अब जगदीश बन गए हैं।

छाता तहसील के शेरगढ़ गांव के रहने वाले 50 वर्षीय मोहम्मद जाकिर काफी समय से जमुनापार थाना के डहरुआ गांव में अपनी ससुराल में रहते हैं। जाकिर यहां एक दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। जाकिर के परिवार में पत्नी समेत आठ लोग हैं, जिन्होंने उनके साथ सनातन धर्म से प्रभावित होकर धर्म परिवर्तन कर लिया है।

गुरुवार को हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीजी वाटिका कॉलोनी में भागवत धाम आश्रम पर उनकी घर वापसी कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें परिवार के आठ सदस्यों ने हिन्दू धर्म अपनाया। युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गंगा जल से सबका शुद्धिकरण कराया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन में आहुति दिलवाकर परिवार की हिन्दू धर्म में वापसी हुई और भगवा गमछा डालकर जाकिर अपना नाम बदलकर जगदीश बन गए।

जगदीश ने बताया कि वर्षों पहले उनके पूर्वज हिन्दू थे। बाद में उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था। जगदीश ने बताया कि उनका परिवार करीब तीन साल से सनातन धर्म में वापसी की कोशिश में लगा था, जो अब पूरी हुई।