माध्यमिक शिक्षकों ने मांगी पुरानी पेंशन
Lucknow News - लखनऊ में माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने उप शिक्षा निदेशक कार्यालय के बाहर धरना दिया। उन्होंने पुरानी पेंशन, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18, और 21 की बहाली, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा...

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में गुरुवार को उप शिक्षा निदेशक कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षकों ने धरना दिया। संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा एवं मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार को दिया। ज्ञापन में पुरानी पेंशन की बहाली, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12 18 एवं 21 की बहाली, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण समेत आदि लंबित मांगों के निस्तारण की बात रखी। इस मौके पर रामेश्वर उपाध्याय, प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी, अमीर अहमद, डॉ. मीता श्रीवास्तव, दीन मोहम्मद रिजवी समेत भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।