शिक्षक-कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकाला
चम्पावत में पुरानी पेंशन बहाली मंच ने कैंडल मार्च निकाला। शिक्षक और कर्मचारियों ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मार्च रोडवेज बस स्टेशन से गांधी मूर्ति तक किया...

चम्पावत। चम्पावत में पुरानी पेंशन बहाली मंच ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने रोडवेज बस स्टेशन से मोटर स्टेशन स्थित गांधी मूर्ति तक मार्च किया। शिक्षक और कर्मचारियों ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा, जगदीश अधिकारी, इंदुवर जोशी, कैलाश फत्र्याल, किशोर पंगरिया, कविंद्र तड़ागी, राम प्रसाद कालाकोटी, रुद्र सिंह बोहरा, बंशीधर थ्वाल, हरिविनोद पंत, उत्तम फत्र्याल, हरीश पांडेय, शंकर जोशी, प्रमोद पांडेय, डुंगरदेव जोशी, नवीन बोहरा, महेंद्र अधिकारी, विनोद गहतोड़ी, मुकेश वर्मा, प्रदीप बोरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।