BJP s Historic Decision on Caste Census Amid Political Dynamics in India जातिगत जनगणना पर अब बीजेपी ने क्यों कहा, हां, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsBJP s Historic Decision on Caste Census Amid Political Dynamics in India

जातिगत जनगणना पर अब बीजेपी ने क्यों कहा, हां

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जातिगत जनगणना कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिसका विरोध वह पहले करती रही है। यह घोषणा सरकार ने 30 अप्रैल को की। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह निर्णय बिहार...

डॉयचे वेले दिल्लीThu, 1 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
जातिगत जनगणना पर अब बीजेपी ने क्यों कहा, हां

जातिगत जनगणना की घोषणा कर बीजेपी ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है.लेकिन एक अरसे से इसका विरोध करने वाली बीजेपी ने आखिर क्या सोच कर अब यह फैसला लिया? जानिए विस्तार से.भारत सरकार ने 30 अप्रैल को घोषणा की कि वह देश में जातिगत जनगणना करवाएगी.सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति ने फैसला लिया है कि आगामी जनगणना में जातिवार गणना को शामिल किया जाएगा.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सितंबर 2024 में कहा था कि सरकार "बहुत जल्द" जनगणना की आधिकारिक घोषणा करेगी.गृह मंत्रालय ने फरवरी 2024 में संसद में एक सवाल के जवाब में जानकारी दी थी कि कोविड-19 महामारी की वजह से जनगणना और उससे संबंधित गतिविधियों को आगे बढ़ा दिया गया था.बीजेपी का बदल गया रुखहालांकि अभी किसी समयरेखा की घोषणा नहीं की गई है, जिससे यह पता चल सके कि जनगणना कब शुरू होगी, कब तक पूरी होगी और उसके नतीजे कब तक घोषित किए जाएंगे.जनगणना 2021 में ही होनी थी, लेकिन अभी तक नहीं हुई है. पिछली जनगणना 2011 में हुई थी.इसलिए इस समय पहला बड़ा सवाल तो यही बना हुआ है कि जनगणना आखिर होगी कब.दूसरा सवाल है कि जातिगत जनगणना के विषय पर बीजेपी का रुख बदला कैसे? कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी पार्टियां जातिगत जनगणना कराने की मांग कई साल से उठा रही हैं लेकिन बीजेपी ने अभी तक इस मांग को लेकर सावधानी भरा रवैया अपनाया हुआ था.बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अप्रैल 2024 में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था, "हम जातिगत जनगणना कराने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस इसे करवा कर लोगों को विभाजित करना चाहती है" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिगत जनगणना की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए दिसंबर 2023 में कहा था कि उनके लिए "गरीब, युवा, महिलाएं और किसान चार सबसे बड़ी जातियां हैं" और उनके उत्थान से ही देश का विकास होगा.पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी बीते कुछ सालों में ऐसे ही बयान दिए हैं जिनमें जातिगत जनगणना की मांग को स्पष्ट रूप से ना तो ठुकराया है और ना ही उसका स्वागत किया है.ऐसे में सरकार ने अचानक इसे कराने के अपने इरादे की घोषणा कैसे कर दी?अभी क्यों की गई घोषणाकुछ राजनीतिक विश्लेषकों का अंदेशा है कि सबसे पहले तो इस घोषणा के लिए इस समय को इसलिए चुना गया ताकि मीडिया का ध्यान पहलगाम हमले और उसके बाद की गतिविधियों से हटाया जा सके.हमले को नौ दिन बीत चुके हैं और मीडिया कवरेज में लगातार यह सवाल उठाया जा रहा है कि मोदी सरकार इस हमले की प्रतिक्रिया में कोई कदम कब उठाएगी. जब से जातिगत जनगणना की घोषणा की गई है तब से यह सवाल मीडिया रिपोर्टों से लगभग गायब हो गया है.राजनीतिक समीक्षक सुहास पल्शिकर ने एक्स पर लिखा कि यह "सिनिकल अजेंडा सेटिंग" का उद्दाहरण है जिसके तहत अब सबलोग पहलगाम हमले को भूल जाएंगे और "नए मास्टरस्ट्रोक पर कूद पड़ेंगे"दूसरा कारण है बिहार चुनाव.कांग्रेस ने सबसे पहले आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में जातिगत जनगणना का सवाल उठाया था.उस समय शुरू में बीजेपी इस जनगणना के खिलाफ थी.बाद में समर्थन दिया भी तो कई शर्तों के साथ.जब बिहार वाली जनगणना का फैसला लिया गया था तब वहां कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू की सरकार थी, जिस वजह से अब राज्य में विपक्ष में बैठीं कांग्रेस और आरजेडी बीते कुछ समय से यह कह रही हैं कि पिछड़ी जातियों की असली हितैषी वो हैं, ना कि एनडीए.बिहार में अक्टूबर में विधानसभा होने की संभावना है और सभी पार्टियां इन चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई हैं.ऐसे में अब बीजेपीपिछड़ी जातियों के मतदाताओं से अब ज्यादा मजबूती से यह कह पाएगी कि उसे उनके हितों की चिंता है. यह रणनीति काम करेगी या नहीं यह देखना होगा.बिहार में क्या होगा असरकांग्रेस और आरजेडी अब इस फैसले को अपनी जीत बता रही हैं और यह कह रही हैं कि उनके दबाव ने सरकार को यह फैसला लेने पर मजबूर कर दिया.आरजेडी के सांसद मनोज झा ने मांग की है कि सरकार अब जल्द यह जनगणना कराए.झा ने कहा कि इसके आंकड़ों के आधार पर "पूरे देश का नक्शा बदलिए"यहां यह भी याद रखना जरूरी है कि यूपीए सरकार ने 2011 में जो जनगणना कराई गई थी उसके साथ ही एक सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना भी कराई गई थी.लेकिन यूपीए और एनडीए सरकारों ने उसकी रिपोर्ट कभी जारी ही नहीं की.2014 के बाद से भी पिछड़े वर्गों का नेतृत्व करने वाली पार्टियों ने रिपोर्ट को जारी करने की कई बार मांग की, लेकिन एनडीए सरकार ने हर बार यह कह कर मांग को ठुकरा दिया कि राज्यों से गलत डाटा मिला है.अब देखना होगा कि सरकार यह जनगणना कब शुरू करवाती है.