Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur News13-Year-Old Boy Found Crying at Railway Station Reunited with Mother
घर से भागे किशोर को परिजनों को सौंपा
Ghazipur News - गाजीपुर में रेलवे स्टेशन पर एक 13 वर्षीय किशोर रोता हुआ मिला। जीआरपी ने उसे थाने ले जाकर उसकी पहचान की। किशोर ने बताया कि वह घर से नाराज होकर भाग आया था। पुलिस ने उसके परिवार को सूचित किया और उसकी मां...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 1 May 2025 08:50 PM

गाजीपुर। रेलवे स्टेशन पर पुलिस को एक किशोर रोता हुआ मिला। जीआरपी ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर किशोर को देखा तो थाने ले गई। पूछताछ में अपना नाम और पता बताया। वह थाना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है और उसकी उम्र 13 वर्ष है। बच्चे ने बताया कि वह घर से नाराज होकर भाग आया था। पुलिस ने तुरंत बच्चे के परिवार को सूचित किया। इसके बाद बच्चे की मां थाने पहुंची। बच्चे ने अपनी मां की पहचान की। फिर उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।