धारदार हथियार से हमला करने में चार पर केस
Moradabad News - भगतपुर के बढ़पुरा मंझरा महेशपुर खेम निवासी एक महिला ने चार लोगों पर उनके घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी जान से मारने...

भगतपुर। ग्राम बढ़पुरा मंझरा महेशपुर खेम निवासी महिला ने चार आरोपियों पर उनके घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमलाकर घायल करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर के आधार पर भगतपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला का आरोप है कि बुधवार की शाम करीब 6 बजे उनके पड़ोस के राजाराम व बलविंदर एवं दो महिलाएं उनके घर में घुस आए व धारदार हथियारों से उस पर हमला करने लगे। शोर-शराबा होने पर अन्य ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए जिसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
इस संबंध में भगतपुर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।