MG Motor get 23.37 pc YoY Growth in April 2025 Sales, Windsor Leads, check details भारत में इस ई-कार की धुआंधार बिक्री, इसके बदौलत कंपनी ने हासिल की 23% की तगड़ी ग्रोथ, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Motor get 23.37 pc YoY Growth in April 2025 Sales, Windsor Leads, check details

भारत में इस ई-कार की धुआंधार बिक्री, इसके बदौलत कंपनी ने हासिल की 23% की तगड़ी ग्रोथ

अप्रैल 2025 में MG मोटर ने धुआंधार बिक्री हासिल की है। एमजी की विंडसर ईवी (Windsor EV) तो EV सेगमेंट में एक बार फिर नंबर-1 बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
भारत में इस ई-कार की धुआंधार बिक्री, इसके बदौलत कंपनी ने हासिल की 23% की तगड़ी ग्रोथ

भारत की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों में से एक JSW MG मोटर इंडिया ने अप्रैल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने न सिर्फ साल-दर-साल (YoY) बल्कि महीने-दर-महीने (MoM) आधार पर भी बढ़त हासिल की है। MG की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार विंडसर ईवी (Windsor EV) ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है। आइए बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति की ये कार रही बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक, कीमत मात्र ₹6.70 लाख

अप्रैल 2025 की बिक्री – शानदार उछाल

अप्रैल 2025 में MG मोटर ने भारत में कुल 5,829 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि अप्रैल 2024 में यह आंकड़ा 4,725 यूनिट्स था। इस तरह MG ने 23.37% की YoY ग्रोथ हासिल की, जो कि 1,104 यूनिट्स की बढ़ोतरी है।

अगर मार्च 2025 से तुलना करें, जब कंपनी ने 5,501 यूनिट्स बेची थीं, तो 5.96% की मासिक बढ़त देखने को मिली है। यानी कि यह 328 यूनिट्स की वृद्धि है, जो यह दर्शाता है कि MG की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

विंडसर ईवी सबसे ज्यादा बिकने वाली MG कार

MG की इस बढ़ती लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह विंडसर ईवी (Windsor EV) है। यह गाड़ी अब भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। MG की लाइनअप में विंडसर (Windsor) के अलावा कॉमेट ईवी (Comet EV), जेडएस ईवी (ZS EV), एस्टर (Astor) और ग्लोस्टर (Gloster) जैसे मॉडल भी शामिल हैं, लेकिन विंडसर ईवी (Windsor EV) ने सबको पीछे छोड़ दिया है।

यह EV खासतौर पर उन ग्राहकों को पसंद आ रही है, जो स्टाइल, टेक्नोलॉजी और एफिशिएंसी को एक साथ चाहते हैं। इसकी मजबूत बैटरी और मॉडर्न फीचर्स इसे बाकी विकल्पों से अलग बनाते हैं।

जल्द आ रही विंडसर प्रो

MG मोटर यहीं नहीं रुक रही। कंपनी बहुत जल्द विंडसर प्रो (Windsor Pro) लॉन्च करने जा रही है, जो कि मौजूदा विंडसर ईवी (Windsor EV) का एक अपग्रेडेड वर्जन होगा। इसमें और भी ज्यादा एडवांस फीचर्स होंगे, जैसे कि इसमें ADAS (Advanced Driver Assistance Systems), V2L (Vehicle To Load) टेक्नोलॉजी और सबसे बड़ी बात बड़ा बैटरी पैक मिलता है।

अभी जो विंडसर ईवी (Windsor EV) बाजार में है, उसमें 38 kWh की बैटरी दी गई है, लेकिन विंडसर प्रो (Windsor Pro) में इसे बढ़ाकर 50kWh तक किया जा सकता है, जिससे गाड़ी की रेंज और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर होगी।

ये भी पढ़ें:मारुति ने किया कन्फ्यूज! इस वजह से कार के लिए साल के आखिर तक करना होगा इंतजार?

MG की अपकमिंग कारें

MG मोटर अपने सेलेक्ट लग्जरी लाइनअप (Select Luxury Lineup) के तहत कई और प्रीमियम गाड़ियां भी लॉन्च करने वाली है। इसमें एक नई प्रीमियम SUV Majestor शामिल है। वहीं, एक फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार सायबस्टर (Cyberster) भी शामिल है। इसके अलावा M9 ईवी शामिल है, जो एक लग्जरी EV है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।