BJP MLA Accuses of Disturbing Social Harmony over Waqf Law in Loni सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का आरोप, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBJP MLA Accuses of Disturbing Social Harmony over Waqf Law in Loni

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का आरोप

लोनी में भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने डीसीपी को पत्र लिखकर वक्फ कानून के खिलाफ जारी फतवे को लेकर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस फतवे के बाद क्षेत्र की मुस्लिम आबादी ने 15 मिनट तक बिजली काटी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 1 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का आरोप

लोनी। भाजपा विधायक ने डीसीपी को पत्र लिखकर वक्फ कानून की आड़ में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी को भेजे पत्र में विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बताया कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल वक्फ बोर्ड के उलेमाओं द्वारा वक्फ कानून के विरोध में ब्लैकआउट फतवा जारी किया गया था। आरोप है कि इस फतवे को देखते हुए लोनी के धर्म विशेष लोगों ने बुधवार को ब्लैक आउट किया। लोनी की आर्य नगर विकास कुंज, प्रेमनगर समेत अन्य कई मुस्लिम आबादी की कॉलोनियों में 15 मिनट लाइट तक बंद कर दी गई थी।

विधायक ने कहा कि लोनी में किसी भी प्रकार का कोई भी वक्फ विवाद नहीं है, ऐसी स्थिति में क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शांतिभंग कराने की यह योजना है। उन्होंने डीसीपी से मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है। डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि वह किसी मीटिंग के चलते बाहर थे। पत्र मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।