अप्रैल में इस कार कंपनी की बल्ले-बल्ले! बिक्री में 18.3% की जबरदस्त ग्रोथ; ₹8 लाख की ये SUV फिर बनी नंबर-1
अप्रैल 2025 का महीना किआ इंडिया (Kia India) के लिए काफी शानदार रहा। अप्रैल 2025 में कंपनी ने बिक्री में 18.3% की जबरदस्त ग्रोथ हासिल की। आइए जानते हैं कि कंपनी की बिक्री में नंबर-1 कौन सी कार रही?

अगर आप सोच रहे हैं कि कौन-सी कार कंपनी भारत में तेजी से आगे बढ़ रही है, तो किआ इंडिया (Kia India) का नाम जरूर सामने आएगा। अप्रैल 2025 में किआ (Kia) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय बाजार में मजबूती से अपनी पकड़ बना रही है। कंपनी ने इस महीने 23,623 कारें बेचीं, जो कि अप्रैल 2024 के मुकाबले 18.3% ज्यादा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Kia EV9
₹ 1.3 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Carnival
₹ 63.91 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Syros
₹ 9 - 17.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कौन-कौन सी गाड़ियां रहीं सबसे आगे?
किआ सोनेट(Kia Sonet) ने सबसे ज्यादा कमाल दिखाया। इसने 8,068 यूनिट्स की बिक्री हासिल की, जो किआ (Kia) की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।
सेल्टोस (Seltos) भी पीछे नहीं
बिक्री रेस में सेल्टोस (Seltos) भी पीछे नहीं थी। किआ सेल्टोस ने 6,135 यूनिट्स की बिक्री के साथ इसने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
कैरेंस की 5,259 यूनिट सेल
कैरेंस (Carens) एक फैमिली MPV है, जिसने 5,259 यूनिट्स की बिक्री की। नई लॉन्च हुई सायरोस (Syros) ने भी किआ (Kia) को मजबूती दी। सिर्फ अप्रैल महीने में इसकी 4,000 यूनिट्स बिकी।
कार्निवल की 161 यूनिट सेल
किआ (Kia) की प्रीमियम MPV कार्निवल Limousine की 161 यूनिट्स बिकी।
ग्राहकों का भरोसा और नई गाड़ियों की सफलता
किआ (Kia) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि CY'25 की शानदार शुरुआत हमारे लिए गर्व की बात है। सोनेट (Sonet) की लगातार सफलता और सायरोस (Syros) के लिए मिली शानदार प्रतिक्रिया यह दिखाती है कि ग्राहक हमारे प्रोडक्ट्स पर कितना भरोसा करते हैं। हमारा फोकस हमेशा ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक स्मार्ट और प्रोग्रेसिव मोबिलिटी सॉल्यूशंस देने पर रहेगा।
किआ क्लैविस (Kia Clavis) करेगी धमाका
इतना ही नहीं किआ (Kia) अब एक नई कार 'Clavis' को 8 मई 2025 को लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कार नए सेगमेंट के स्टैंडर्ड को फिर से परिभाषित करेगी और ग्राहकों की विविध जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।
किआ इंडिया (Kia India) ने दिखा दिया है कि अगर प्रोडक्ट्स शानदार हों, फीचर्स ग्राहक-केंद्रित हों और डिजाइन आकर्षक हो, तो सफलता कदम चूमती है। सोनेट (Sonet) से लेकर सायरोस (Syros) तक और अब क्लैविस (Clavis) की तैयारी Kia की यह रफ्तार फिलहाल थमने वाली नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।