मागटी-पोखरी-मरोग खेड़ा मोटर मार्ग का जल्द हो सुधारीकरण
कालसी में निर्मित मागटी-पोखरी-मरोग खेड़ा मोटर मार्ग की जर्जर हालत पर ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता को ज्ञापन भेजा है। यह मार्ग 50 साल पुराना है और 2014 में पीएमजीएसवाई से तीन करोड़ में सुधारा गया था।...

पीएमजीएसवाई कालसी द्वारा निर्मित मागटी-पोखरी-मरोग खेड़ा मोटर मार्ग के जर्जर हालत में पहुंच जाने पर स्थानीय लोगों ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग देहरादून को ज्ञापन भेज मार्ग को ठीक कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग पांच दशक पुराना है। वर्ष 2014 में पीएमजीएसवाई के द्वारा तीन करोड़ रुपये की लागत से इस मार्ग का सुधारीकरण किया गया था, लेकिन विभाग द्वारा उस वक्त भी मार्ग निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया। बताया कि बीती बरसात के दौरान मार्ग पर जगह जगह स्लिप आने के साथ ही कई जगह से मार्ग धंसने भी लगा है।
मार्ग पर बड़ी बड़ी दरारें पड़ने लगी हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। साढ़े चौदह किलोमीटर लंबा मोटर मार्ग मागटी क्षेत्र के ग्रामीणों को सीधा सहिया मंडी से जोड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से होकर क्षेत्र के 40 गांवों के किसान अपनी फसलों को मंडी तक पहुंचाते हैं। मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई तो सैकड़ों किसानों को नुकसान होगा। इसके साथ ही आगामी जून माह में दोहा के लिए जाने वाले चालदा महाराज की यात्रा इसी मार्ग से होकर निकलनी है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। उन्होंने विभाग से जल्द ही मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालो में संगठन की अध्यक्ष मानसी चौहान, बिंद्रा, ग्राम प्रधान डागुरा मीजान दास, प्रधान दोहा महावीर सिंह, शहीद केसरी चंद स्मारक समिति के अध्यक्ष संजीव चौहान, श्याम सिंह, रविंद्र चौहान, सुरेंद्र सिंह, जब्बर सिंह महिपाल सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।