सांसद सुमन पर हमले के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
Lucknow News - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में सपाईयों ने लखनऊ सहित अन्य जिलों में धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर सरकार पर आरोप लगाया कि...

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद (राज्यसभा) रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में सपाई गुरुवार को सड़क पर उतर आए। राजधानी लखनऊ समेत जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी के बड़े पदाधिकारियों, विधायकों, कार्यकर्ताओं ने लखनऊ कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया और नारेबाजी की। इस दौरान कलेक्ट्रेट की पार्किंग से लेकर बाहर गेट तक का हिस्सा सपाइयों की भीड़ से खचाखच भरा रहा। एसीएम प्रथम चन्द्रकांत को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहले कैसरबाग स्थित शहर मुख्यालय पर इकट्ठा हुए। यहां से महानगर लखनऊ अध्यक्ष फाखिर सिद्दीकी, विधायक रविदास मेहरोत्रा, अरमान खान, डॉ. मधु गुप्ता, वंदना मिश्र, पूजा शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं का जुलूस निकला।
कलेक्ट्रेट में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को सौंपे गए ज्ञापन में राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का मुद्दा उठाया गया। कहा गया है कि उनको करणी सेना लगातार धमकी दे रही है। 27 अप्रैल को बुलन्दशहर जाते समय अलीगढ़ में उनके काफिले पर करणी सेना ने हमला किया, जिसमें कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों को चोटें भी आईं। ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्व कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस मौके पर नेता पार्षद दल कामरान बेग, महानगर महासचिव इरशाद अहमद गुड्डू, लखनऊ महानगर मीडिया प्रभारी गौरव सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष यूथ बिग्रेड अनीस राजा, प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश वर्मा, प्रदेश सचिव प्रदीप कनौजिया, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, पूर्व महासचिव सौरभ यादव, प्रवक्ता नाहिद लारी, दीपक रंजन, सहित भारी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। सांसद पर हमले के आरोपितों पर कार्रवाई नहीं फिरोजाबाद जिला मुख्यालय पर सपाइयों ने एक सुर में कहा कि सांसद सुमन पर हमले के आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। आरोप लगाया कि सरकार का उन्हें संरक्षण प्राप्त है। मैनपुरी में सपाइयों ने सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया। कहा कि पीडीए समाज के हितों की रक्षा के लिए सड़कों पर लड़ाई लड़ती रहेगी। एटा में सपाइयों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में सांसद भी सुरक्षित नहीं। एटा के सांसद देवेश शाक्य ने इस दौरान बेतुके बोल का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि जितने भी आतंकवादी हैं, वे भाजपा में हैं। कासगंज में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। वहीं मथुरा में जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।