Traffic Diversion Decisions Made in Ramnagar Meeting Led by SDM Pramod Kumar रामनगर में रेलवे की जमीन पर बनेगा पार्किंग, रूट भी बदलेगा, Ramnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsTraffic Diversion Decisions Made in Ramnagar Meeting Led by SDM Pramod Kumar

रामनगर में रेलवे की जमीन पर बनेगा पार्किंग, रूट भी बदलेगा

रामनगर में एसडीएम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें यातायात डायवर्जन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में पार्किंग व्यवस्था, कैमरों की मरम्मत और अतिक्रमण हटाने जैसे निर्णय लिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरThu, 1 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
रामनगर में रेलवे की जमीन पर बनेगा पार्किंग, रूट भी बदलेगा

रामनगर। एसडीएम प्रमोद कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की गुरुवार को हुई बैठक में यातायात डायवर्जन समेत कई निर्णय लिए गए। एसडीएम दफ्तर में विधायक दीवान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में रेलवे के पास खाली पड़े स्थान पर वाहन पार्किंग, नगर में लगाए गए कैमरों को जल्द ठीक करने, भगत सिंह चौक और रानीखेत रोड पर अतिक्रमण को हटाने, शाम तीन बजे से रात नौ बजे तक के बीच कोई भी पहाड़ को जाने वाली बस मार्ग के आसपास नहीं खड़ी करने आदि को लेकर मंथन किया गया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर वन वे ट्रैफिक किया जाएगा।

ढिकुली से आने वाले वाहन एमपी इंटर कॉलेज के पास से होते हुए शिवलालपुर होते हुए काशीपुर रोड पर निकलेंगे। बताया कि दो से तीन दिनों तक लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके बाद लिए गए निर्णय पर अमल किया जाना है। इस मौके पर एआरटीओ संदीप वर्मा, ईओ आलोक उनियाल व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।