Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFree Study Materials Distributed to Students at Bapu Inter College Saadat
विद्यार्थियों को बांटी पाठ्य सामग्री
Ghazipur News - सादात में बापू इंटर कालेज के प्रबन्धक सुशील सिंह ने गुरुवार को नए छात्रों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ेगा और गरीब छात्रों को सहायता मिलेगी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 1 May 2025 08:49 PM

सादात। बापू इंटर कालेज सादात में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रबन्धक सुशील सिंह की तरफ से गुरुवार को निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित किया गया। प्रबन्धक सुशील सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ेगा और गरीब छात्र-छात्राओं को सहयोग मिलेगा। प्रधानाचार्य उदयभान सिंह ने बताया कि कक्षा छह से 12वीं तक के नवागत छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरित किया गया। शिक्षक कैलाश राम, हृदयेश मिश्र, हीरालाल प्रजापति, विजय कुमार यादव, सुरेंद्र मोहन, शुभम सिंह, मोहन यादव रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।