SP Leaders Protest Against Attack on MP Ramjilal Suman Demand Action दलित विरोधी मानसिकता का परिणाम है राज्यसभा सांसद पर हमला: सांसद, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsSP Leaders Protest Against Attack on MP Ramjilal Suman Demand Action

दलित विरोधी मानसिकता का परिणाम है राज्यसभा सांसद पर हमला: सांसद

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में सपा नेताओं ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। सांसदों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 2 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
दलित विरोधी मानसिकता का परिणाम है राज्यसभा सांसद पर हमला: सांसद

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में गुरुवार को सपा नेताओं ने अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष जमकर प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी की। सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव की अगुवाई में कलेक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष पहुंचे नेताओं ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर कठोर कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। अलीगढ़ जिले के गभाना टोल प्लाजा के पास बीते 27 अप्रैल को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर उस समय करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया था जिस समय वह बुलंदशहर में दलित पीड़ितों से मिलने जा रहे थे।

हमले में उनके काफिले पर टायर और पत्थर फेंके जाने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त भी हो गईं थीं। सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि सरकार दलित और पिछड़े वर्ग के नेताओं को जानबूझकर निशाना बना रही है जिसमें सुमन पर हमला इसी साजिश का हिस्सा है। हमले को दलित विरोधी मानसिकता और सरकारी संरक्षण का परिणाम बताते हुए उच्च श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की। कहा कि सरकार की कानून-व्यवस्था ध्वस्त होने से अपराधी बेखौफ होकर हमले कर रहे हैं। टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा ने सांसद पर हुए हमले को सरकार द्वारा पीडीए पर हमला बताते हुए कहा कि यदि शीघ्र हमलावरों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरने पर विवश होना पडे़गा। अकबरपुर विधायक रामअचल राजभर ने कहा कि सरकार न केवल दलित नेताओं की आवाज को दबाकर लोकतंत्र को कमजोर बना रही है। धरना-प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को देकर कठोर कार्रवाई की मांग की। धरने में सपा महिला सभा की अध्यक्ष सीमा यादव, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, पूर्व सांसद शंखलाल मांझी, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव सोनू, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अंकित वर्मा, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, पूर्व विधायक सुभाष राय, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, टांडा ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, अवधेश कन्नौजिया व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।