20 मई तक 52 नाले साफ कराएगी नगर पालिका
Hardoi News - तीन नालों की सफाई का कार्य कराने के लिए टेंडर डालेबारिश से पहले जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने का दावाफोटो नुमाइश चौराहा से घंटाघर रोड होते हुए सोल्ज

हरदोई। शहर में नगर पालिका क्षेत्र में 20 मई तक 52 नालों की सफाई का कार्य पूरा कराया जाएगा। नगर पालिका ने टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। तीन नाले टेंडर से साफ होंगे। 49 नाले नगर पालिका का स्टाफ साफ करेगा। इसके लिए 30 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इससे जलभराव से लोगों को निजात मिलेगी। इस बार मानसून आनेसे पहले ही सफाई करने का लक्ष्य बनाया गया है। नगर पालिका क्षेत्र में करीब पौने दो लाख की आबादी रहती है। यह शहरी क्षेत्र के 26 वार्डों में निवास करती है। यहां घरों से निकलने वाले गंदे नालों को आबादी क्षेत्र से बाहर ले जाने के लिए 52 छोटे बड़े नाले बने हैं।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि नालों की सफाई का काम तेजी से शुरू करा दिया गया है। लगातार समीक्षा कराई जा रही है। कन्हईपुरवा में नाला करीब 50 फीसदी साफ हो गया है। उन्होंने बताया कि दान सिंह की पुलिया से छछरेटा तालाब तक करीब चार किमी लंबा नाला भी साफ होगा। टेंडर प्रक्रिया के जरिए धर्मशाला चुंगी से पोस्ट आफिस तालाब तक 2.5 किमी, पिहानी चुंगी से रेलवे फाटक तक तीन किमी, लखनऊ चुंगी से माल गोदाम तक साढ़े तीन किमी हिस्से को साफ कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।