सीएनजी पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर 3.24 लाख की ठगी
Hapur News - आरोपी ने बातों में फंसाकर दो बार में डलवाई धनराशीमें डलवाई धनराशी पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा पुलिस मामले की जांच में जुटी

सीएनसी पंप लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 3.24 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला शक्ति नगर न्यू पन्नापुरी निवासी भानु प्रताप ने साइबर क्राइम थाने में मुकमदा दर्ज है। जिसमें बताया गया कि 8 मार्च को अडानी टोटल गैस की ऑफिशियल बेवसाइट पर सीएमजी पंप लगाने के लिए इंक्वायरी डाली थी । जिसके बाद उसके पास 19 मार्च को एक फोन नंबर से फोन आया। जिसने बताया कि वह अडानी टोटल गैस ग्रुप से बात कर रहा है ।
आपने जो सीएमजी पंप के लिए इंक्वायरी डाली थी । हम आपको एप्लीकेशन फार्म भेज रहे है आप उसे भरकर उन्हें ई-मेल करें । जिसके बाद पीड़ित को 20 मार्च को ई-मेल आईडी पर एप्लीकेशन फार्म मिला। जिसके भरकर उसने वापस मेल कर दिया। इसके बाद पीड़ित के पास एक काॅल आई। जिसमें बताया गया कि वह एप्रूवल लेटर भेज रहे हैं। जिसके लिए आज ही 49500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भेजनी है। आरोपी ने जिस एकाउंट नंबर पर फीस की धनराशि मांगी थी पीड़ित ने आरटीजीएस की माध्यम से भेज दिया। इसेक बाद फिर फोन आया जिसमें 2.75 लाख रुपये भेजने के लिए थी। पीड़ित आरोपियों की बातों में फंस गया और उसने यह धनराशि भी भेज दी। 324500 रुपये भेजने के बाद उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। पीड़ित ने अनुरोध किया कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उसकी धनराशि वापस दिलाई जाए। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।