Fraudulent Certificates Lead to Cancellation of 20 Anganwadi Workers Selection in Hardoi फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने वाली 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चयन निरस्त , Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFraudulent Certificates Lead to Cancellation of 20 Anganwadi Workers Selection in Hardoi

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने वाली 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चयन निरस्त

Hardoi News - हरदोई में 20 महिलाओं का आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री पद पर चयन फर्जी आय, निवास एवं दिव्यांग प्रमाण पत्रों के आधार पर निरस्त किया गया है। 16 लेखपाल निलंबित हो चुके हैं और दो पर विभागीय कार्रवाई की गई है। नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 2 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने वाली 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चयन निरस्त

हरदोई। फर्जी आय, निवास एवं दिव्यांग प्रमाण पत्रों के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री के पद पर नौकरी पाने वाली 20 महिलाओं का चयन निरस्त करने का आदेश गुरुवार को दिया गया है। इस मामले में 16 लेखपाल निलंबित हो चुके हैं, जबकि दो पर विभागीय कार्रवाई हो चुकी है। वहीं, दो कार्यकर्त्रियों का चयन पहले ही निरस्त हो चुका है। अब कुल 22 पदों पर नए सिरे से चयन किया जाएगा। कई अन्य आंगनबाड़ी के खिलाफ अभी जांच जारी है। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने बताया कि चयनित महिलाओं का अभ्यर्थन निरस्त कर नए सिरे से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गुरुवार को इसको लेकर बैठक हुई है। जनपद के विभिन्न विकास खंडों में 549 आंगनबाड़ी पद रिक्त थे। इसमें से 537 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी। चयन प्रक्रिया में फर्जी आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों से चयनित होने की जानकारी पर प्रमाण पत्रों की जांच करवाई गई थी। इसमें 21 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र निरस्त किए गए थे। फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर चयनित 19 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और 40 प्रतिशत से कम विकलांगता के बाद भी प्रमाण पत्र के आधार पर चयनित कार्यकर्त्री समेत 20 अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर दिया गया है। इससे एक दिन पहले दो कार्यकर्त्रियों का चयन निरस्त हुआ था। इस तरह से कुल 22 पदों पर नए सिरे से भर्ती होगी। मुख्य विकास अधिकारी के मुताबिक, निर्देश दिए गए हैं कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री के सभी रिक्त पदों पर विज्ञापन आमंत्रित कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू की जाए। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि जो भी दोषी होगा वह बचेगा नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।