सीआईएससीई बोर्ड:::::एसडीए मिशन स्कूल के टॉपर बने सोनित और शफाहत
Hapur News - -स्टूडेंट्स ने एक दूसरे को बधाईयां दीं एसडीए मिशन स्कूल हापुड़ के छात्रों ने सीआईएससीई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में प्रतिभा के दम पर बेहतर प्रद

एसडीए मिशन स्कूल हापुड़ के छात्रों ने सीआईएससीई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में प्रतिभा के दम पर बेहतर प्रदर्शन किया है। सोनित जिंदल ने हाईस्कूल और शफाहत ने इंटरमीडिएट में एसडीए मिशन स्कूल को टॉप कर नाम चमकाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य डा.अतर सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में सोनित जिंदल ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। नैंसी कश्यप और ध्रुव विमल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में संयुक्त रुप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। शगुन अग्रवाल, हरप्रीत कौर ने संयुक्त रुप से 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हाईस्कूल में 96 में 92 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट पीसीएम में मोहम्मद शफाहत ने 96.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। साथ ही जिले में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया। युगम गुप्ता ने 95.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, दिव्यांश कुमार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। पीसीबी वर्ग में दक्षिका शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, लावन्या सिंह ने 90.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं रिया सिंह ने 89.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स वर्ग में मनप्रीत कौर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, मुस्कान ने 87.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं अशिका ने 79.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी 114 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।