Allegations of Irregularities in ARP Selection Process in Basic Education Department एआरपी चयन प्रक्रिया को किया जाए निरस्त, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsAllegations of Irregularities in ARP Selection Process in Basic Education Department

एआरपी चयन प्रक्रिया को किया जाए निरस्त

Kannauj News - - भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्रछिबरामऊ, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में विकासखंड स्तर पर एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के चयन की प्रक्रिय

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 2 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
एआरपी चयन प्रक्रिया को किया जाए निरस्त

छिबरामऊ, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में विकासखंड स्तर पर एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया में धांधली और अनियमितताओं के आरोप लगाए लगाए गए हैं। इसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने विधायक से प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की थी। उसी आधार पर भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर चयन प्रक्रिया निरस्त कर पुनः पारदर्शी ढंग से प्रक्रिया कराने की मांग की है। भाजपा विधायक अर्चना पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा है कि भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ऋषभ मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया है कि, जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा समस्त विकास खण्डों में अकेडिमिक रिर्सोस पर्सन (एआरपी) के चयन की प्रकिया प्रारम्भ की गई है।

जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज द्वारा चयन प्रकिया में घोर अनिमियतायें करते हुय, पारदर्शी व्यवस्था को न अपनाते हुये अपने चहेतों का चयन किया गया है। साथ ही सांठ-गांठ करके विकास खण्ड आवंटित किये गये है। जिसके कारण जनपद में प्रतिभाग करने वाले समस्त शिक्षक बंधुओं में भारी रोष व्याप्त है। बीएसए कन्नौज द्वारा चयन प्रकिया में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की कोई भी मैरिट लिस्ट न बनाई गई है, और न ही किसी भी सूचना पट पर अंकित की गई है। साथ ही प्रतिभागियों द्वारा मैरिट लिस्ट बताये जाने का कई बार अनुरोध किया गया, परन्तु बीएसए द्वारा कोई मैरिट सूची प्रदर्शित नही की गई है, जिसकी निष्पक्ष जांच कराते हुये नियम विरूद्ध की गई इस चयन प्रक्रिया को निरस्त करते हुये, दोषियों के विरूद्व विभागीय कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है। भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में ऋषभ मिश्रा के पत्र का हवाला देते हुए बीएसए द्वारा चयन प्रक्रिया में की गई अनियमितायों की जांच कराते हुये वर्तमान चयन प्रकिया को निरस्त कर पुनः पारदर्शी तरीके से चयन प्रक्रिया कराने से संबंधित पत्र भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।