महिला महाविद्यालय में प्रवेश के लिए करें आवेदन
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025- 26 में प्रवेश

गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025- 26 में प्रवेश के लिए एक मई से आवेदन शुरू हो गया है। छात्राओं का प्रवेश स्नातक में मेरिट के आधार पर किया जाएगा। बीए में कुल 827 सीट हैं, जबकि बीएससी में कुल 130 सीट प्रवेश के लिए उपलब्ध हैं। वहीं स्नातकोत्तर में चार सौ तथा एमएससी बॉटनी में 20 सीट पर प्रवेश होगा। प्रवेश काउंसलिंग मेरिट के आधार पर ग्रीष्म अवकाश के बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी। मीडिया प्रभारी डा. शिवकुमार ने बताया कि प्रवेश के लिए इच्छुक छात्राएं निर्धारित अवधि में आवेदन जरूर करें। इससे जुड़ी किसी भी प्रकार जानकारी के लिए कालेज में संपर्क कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।