तीन अलग अलग मारपीट की घटनाओं में केस दर्ज
Badaun News - जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुंवरगांव, मूसाझाग और दातागंज कोतवाली में तीन अलग-अलग घटनाएं हुई, जहां घर में घुसकर मारपीट की गई और कई लोग...

जिले के अलग थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र कसेर गांव का का है। यहां के रहने वाले सुनील ने तहरीर में बताया कि वह रात अपने घर में मौजूद था, तभी गांव के ही चार लोग घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी गई। बीचबचाव में उसका बेटा पवन भी घायल हो गया। पवन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी घटना मूसाझाग क्षेत्र नगर पंचायत गुलड़िया की है। यहां की रहने वाली सुनीता देवी ने बताया कि वह और उनके पति घर पर बैठे थे, तभी छह लोग घर में घुस आए और पति रामकुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी।
रोकने पर सुनीता और उनकी पुत्रवधू के साथ भी हाथापाई की गई। आरोप है कि हमलावर रामकुमार को अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। वहीं तीसरी घटना दातागंज कोतवाली के समरेर गांव की है। यहां के रहने वाले सुमित ने बताया कि उसके पिता रामा शंकर को कुछ लोगों ने घर में घुसकर पीटा। एक व्यक्ति ने सिर पर हथियार से वार किया, जिससे वह बेहोश हो गए। सुमित के ने बताया कि बीचबचाव करने पर उसे भी मारा गया। पिता को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।