Rudrapur s Temporary Parking Crisis Traffic Chaos and Women s Livelihood at Stake नगर निगम की पार्किंग सूनी, हाईवे किनारे वाहनों की भरमार से जाम, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRudrapur s Temporary Parking Crisis Traffic Chaos and Women s Livelihood at Stake

नगर निगम की पार्किंग सूनी, हाईवे किनारे वाहनों की भरमार से जाम

रुद्रपुर में नगर निगम द्वारा संचालित अस्थायी पार्किंग की स्थिति खराब है। हाईवे पर बेतरतीब खड़े वाहनों से शहर जाम में है, जबकि पार्किंग में कोई वाहन नहीं आ रहा है। इससे आजीविका मिशन के तहत महिला समूह...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 3 May 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
नगर निगम की पार्किंग सूनी, हाईवे किनारे वाहनों की भरमार से जाम

रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम की ओर से संचालित अस्थायी पार्किंग आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। हाईवे किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों से जहां शहर जाम की चपेट में है, वहीं निगम की पार्किंग में सन्नाटा पसरा है। इससे आजीविका मिशन के तहत तैनात महिला समूह की सदस्याओं के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। नगर निगम ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से हाईवे किनारे अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की थी। इस पार्किंग की जिम्मेदारी आजीविका मिशन के तहत गठित महिला समूह को दी गई, जिसमें चार महिलाओं को तैनात किया गया है।

शुरुआत में उम्मीद थी कि यह पहल ट्रैफिक और महिला सशक्तीकरण दोनों में मददगार साबित होगी।लेकिन हालात इसके उलट हैं। पार्किंग में वाहन नहीं आ रहे, जबकि हाईवे किनारे वाहन धड़ल्ले से खड़े किए जा रहे हैं। इससे न केवल ट्रैफिक बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है। नगर निगम की उदासीनता से महिला समूह की सदस्याएं दिनभर खाली बैठने को मजबूर हैं। पार्किंग से आमदनी न होने के कारण उनके सामने परिवार चलाने की भी चुनौती खड़ी हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम को चाहिए कि वह हाईवे किनारे खड़े वाहनों पर सख्ती बरते और पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करे, ताकि महिलाओं को रोजगार भी मिले और शहर को जाम से निजात भी। वहीं महिला समूह की सदस्यों का कहना है कि हाईवे किनारे खड़े वाहनों पर रोक लगाई जाये और पार्किंग व्यवस्था को लेकर नगर निगम जागरूकता अभियान चलाए। साथ ही उन्होंने नगर निगम से महिला समूह को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।