Electrocution Death Sparks Outrage in Gogina Villagers Blame Energy Corporation महिला की मौत के लिए ऊर्जा निगम को ठहराया जिम्मेदार, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsElectrocution Death Sparks Outrage in Gogina Villagers Blame Energy Corporation

महिला की मौत के लिए ऊर्जा निगम को ठहराया जिम्मेदार

गोगिना में करंट लगने से महिला की मौत के मामले में ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि समय पर जेई फोन उठाते, तो घटना टल सकती थी। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 3 May 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
महिला की मौत के लिए ऊर्जा निगम को ठहराया जिम्मेदार

बागेश्वर, संवाददाता गोगिना में करंट लगकर महिला की मौत के मामले में ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम को जिम्मेदार ठहराया है। इतना ही नहीं जेई पर फोन नहीं उठाने का आरोप मढ़ा है। कहा कि यदि समय पर फोन उठ जाता तो घटना नहीं घटती। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच की मांग की है। जांच के जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र कोरंगा के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग शनिवार जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां जिलाधिकारी आशीष भटगांई से मुलाकात की। उन्हें बताया कि गोगिना निवासी लीला देवी पत्नी खुशाल सिंह की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन इसमें विभाग की लापरवाही सामने आई है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात पेड़ गिरकर तार टूटने से पोल पर करंट उतर गया। शुक्रवार की सुबह पौने सात से लेकर सात बजे तक ग्रामीण ऊर्जा निगम के जेई को फोन करते रहे, तांकि शटडाउन लिया जा सके, लेकिन जेई ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद घटना घट गई, यदि समय पर फोन उठाया होता तो महिला की मौत नहीं होती। उन्होंने मामले में जेई को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे निलंबित करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से रोजाना 15 बच्चे स्कूल जाते हैं। पेड़ गिरने के कारण वह नहीं गए। इस कारण उनकी जान बच गई। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच की मांग की है। मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर शेर सिंह, रतन राम, प्रताप सिंह, आन सिंह, गोपाल सिंह, पान सिंह, तारा सिंह आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।