Manjinder Singh Sirsa Slams Congress Charanjit Singh Channi Over Statement On Surgical Strike Controversy किसी की इतनी औकात नहीं…; कांग्रेस नेता ने उठाए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल तो भड़क उठे दिल्ली के मंत्री, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsManjinder Singh Sirsa Slams Congress Charanjit Singh Channi Over Statement On Surgical Strike Controversy

किसी की इतनी औकात नहीं…; कांग्रेस नेता ने उठाए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल तो भड़क उठे दिल्ली के मंत्री

दिल्ली सरकार के मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने चरणजीत सिंह चन्नी के बयान की आलोचना की है और आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता देश के साथ गद्दारी करते रहे हैं और अब पाकिस्तान की भाषा बोल रहे है। उन्होंने कहा, किसी की इतनी औकात नहीं कि मेरी देश की सेना से सबूत मांगे।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
किसी की इतनी औकात नहीं…; कांग्रेस नेता ने उठाए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल तो भड़क उठे दिल्ली के मंत्री

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान से बवाल खड़ा हो गया है। दिल्ली सरकार के मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने उनके बयान की आलोचना की है और आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता देश के साथ गद्दारी करते रहे हैं और अब पाकिस्तान की भाषा बोल रहे है। उन्होंने कहा, किसी की इतनी औकात नहीं कि मेरी देश की सेना से सबूत मांगे।

उन्होंने कहा, मैं चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करता हूं। गांधी परिवार और कांग्रेस के लोगों ने हमेशा देश के साथ गद्दारी की है। वे कभी चीन की भाषा बोलते हैं और जब आप सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं, तो यह स्पष्ट है कि आप पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस कभी देश के प्रति वफादार नहीं थी और कभी नहीं होगी।

बता दें, कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ की गई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की सत्यता पर शुक्रवार को सवाल उठाया था। हालांकि, आलोचना के बाद वह अपने बयान से पीछे हट गए और कहा कि उन्होंने इस संबंध में कोई सबूत नहीं मांगा था।

क्या था चन्नी का बयान?

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में चन्नी ने कहा कि सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के 10 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने और सिंधु जल संधि को स्थगित करने जैसे कदमों का कोई मतलब नहीं है।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता की टिप्पणी की आलोचना की। पार्टी प्रवक्ता सीआर केशवन ने कहा कि चन्नी ने 2024 में पुंछ हमले में ‘कॉर्पोरल’ विक्की पहाड़े के मारे जाने पर घृणित रूप से “स्टंटबाजी” टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा, “अब वह एक बार फिर सशस्त्र बलों का अपमान कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सेना ने कहा कि हमने पाकिस्तान पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की, लेकिन किसी ने इसे नहीं देखा।”

संवाददाता सम्मेलन में चन्नी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि 40 भारतीय सैनिक मारे गए थे और जब चुनाव हुए, तो सरकार ने कार्रवाई का दावा किया। कांग्रेस नेता ने कहा था, लेकिन हमने कभी नहीं देखा कि पाकिस्तान में कहां हमले किए गए और कहां लोग मारे गए। अगर कोई हमारे देश में बम फेंके, तो क्या लोगों को पता नहीं चलेगा? उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करने का दावा किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कहीं नहीं देखी गई और किसी को उसके बारे में पता भी नहीं था।

भाषा से इनपुट