Gurugram Flood Inspection Minister Rao Narbir Singh Urges Quick Action जलभराव वाले स्थानों पर खामियां दूर करें : राव नरबीर , Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Flood Inspection Minister Rao Narbir Singh Urges Quick Action

जलभराव वाले स्थानों पर खामियां दूर करें : राव नरबीर

गुरुग्राम के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बारिश के बाद जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खामियों को जल्द दूर किया जाए। मंत्री ने अगले दो महीनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 4 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
जलभराव वाले स्थानों पर खामियां दूर करें : राव नरबीर

गुरुग्राम। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शहर के प्रमुख स्थानों पर हुए जलभराव की स्थिति जानने के लिए शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर भी खामियां है उसे जल्द दूर करें। कैबिनेट मंत्री के इस निरीक्षण दौरे में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, निगम आयुक्त अशोक गर्ग सहित नगर निगम गुरुग्राम, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारीगण भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री ने सिकंदरपुर, सेक्टर 27, 28, 43, 51,54 56, शिव नादर स्कूल रोड, वजीराबाद, आर्टिमिस अस्पताल रेड लाइट, मैफील्ड गार्डन, ताऊ देवीलाल स्टेडियम, मार्बल मार्किट सेक्टर 34, हीरो होंडा चौक, नरसिंहपुर, मानेसर ड्रेन, गाडोली कलवर्ट, बसई चौक, माता रोड, ओल्ड दिल्ली रोड आदि का निरीक्षण किया।

दो महीनों में स्थिति सुधारें राव ने कहा कि मानसून में गुरुग्राम जिला जलभराव मुक्त रहे व लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके लिए हम सभी को सामूहिक रूप से अगले दो महीनों में धरातल पर गंभीरता से कार्य करना होगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भविष्य में जहां कहीं भी सड़क निर्माण किया जाए, वहां सेंटर मर्ज को ना ढका जाए। ब्रेकर की आवश्यकता है वहां केवल टेबल टॉप ब्रेकर ही बनाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां कहीं भी सड़क निर्माण किया जा रहा है वहां नालों की सफाई तथा फुटपाथ का निर्माण कार्य पहले पूरा करें। संबंधित खबर P-2

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।