कॉलेज रोड की चौक नाली परेशानी की सबक बनी
खटीमा के अंबेडकर नगर वार्ड 13 में कॉलेज रोड की नाली की स्थिति गंभीर है। गंदे पानी और कूड़े से भरी नाली से दुर्गंध फैल रही है। वार्ड के सभासद सिद्धांत सिंह ने बताया कि नाली का निकास बंद है और इसे चौड़ा...

खटीमा। अंबेडकर नगर वार्ड संख्या 13 कॉलेज रोड की नाली की दुर्दशा इन दिनों मार्ग से आने जाने वालों के जी का जंजाल बन चुकी है। निकासी के अभाव में नाली में भरे गंदे पानी में कूड़ा करकट सड़कर दुर्गंध फैलाने लगा है। आबादी क्षेत्र से निकलने वाले इस गंदे पानी का विकास नहीं होने से चोक नाली का गंदा पानी सड़क में फैलने लगा है। पीलीभीत रोड चौहान पेट्रोल पंप के पास से निकलने वाले इस मार्ग का बाईपास के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह मार्ग डिग्री कॉलेज होते हुए सिविल कोर्ट के आगे एन एच 125 से इसका मिलान होता है।
पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाले कई लोग बिना नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचे इस बायपास मार्ग इस्तेमाल बाईपास से न 125 तक पहुंचते हैं। इस मार्ग के दोनों ओर व्यवसाय केंद्र के अलावा दूर संचार विभाग का कार्यालय, डिग्री कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, शिक्षा भारती इंटर कॉलेज, एजीएस इंटर कॉलेज, खटीमा मझोला सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय सहित कई कोचिंग इंस्टिट्यूट दोनों ओर कार्यरत हैं। इस रोड का मिलान ग्राम भूड़ होते हुए एन एच 125 से होता है। अंबेडकर वार्ड संख्या 13 के सभासद सिद्धांत सिंह बताते हैं कि कॉलेज रोड की नाली का निकास बंद है। इसकी निकासी के लिए मार्ग को तोड़कर चौड़ा करना है। इसका प्रस्ताव नगर पालिका को दिया गया है। आशा है इस पर जल्दी कार्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।