Grand Procession of Lord Parshuram Organized by Service Committee धूमधाम से निकाली भगवान परशुराम की शोभायात्रा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsGrand Procession of Lord Parshuram Organized by Service Committee

धूमधाम से निकाली भगवान परशुराम की शोभायात्रा

Badaun News - कस्बा में भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर से भाजपा नेता शैलेश पाठक और अवनीश शर्मा द्वारा किया गया। इसमें भगवान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 3 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से निकाली भगवान परशुराम की शोभायात्रा

कस्बा में भगवान परशुराम सेवा समिति की ओर से भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर से भाजपा नेता शैलेश पाठक व अवनीश शर्मा द्वारा पूजा-अर्चना के साथ हरी झंडी दिखाकर किया गया। शोभायात्रा कस्बा के श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई छोटी बाजार,मेन बाजार,धन्नी चौक,खिन्नी मोहल्ला,होली चौक,इमली मोहल्ला आदि में भ्रमण करती हुई वापस श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी चल रही थी। उसके पीछे हनुमान जी झांकी,काली अखाड़ा,उत्तराखंड की चट्टी,मां दुर्गा की झांकी आदि आकर्षण का केंद्र रहीं। राधाकृष्ण के रुप में सजे कलाकार शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।

शोभायात्रा का नगर में लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर शीलू मिश्रा,अनु शर्मा,अरुण मिश्रा, मुकेश पाराशरी, अंकित मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।