Chamat Celebrates Conclusion of Ram Katha with Havan Yajna and Community Feast हवन, यज्ञ की पूर्णाहुतियों और भंडारे के साथ रामकथा का समापन, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsChamat Celebrates Conclusion of Ram Katha with Havan Yajna and Community Feast

हवन, यज्ञ की पूर्णाहुतियों और भंडारे के साथ रामकथा का समापन

चम्पावत के श्रीराम धाम में चल रही राम कथा का हवन, यज्ञ और भंडारे के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और प्रसाद का सेवन किया। पूजा और हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 3 May 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
हवन, यज्ञ की पूर्णाहुतियों और भंडारे के साथ रामकथा का समापन

चम्पावत। जिला मुख्यालय के छतार स्थित श्रीराम धाम में चल रही राम कथा का हवन, यज्ञ और भंडारे के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की और प्रसाद छका। सुबह से ही धाम में पूजा अर्चना का कार्यक्रम शुरू हो गया। उसके बाद हवन यज्ञ की पूर्ण आहूतियां दी गई। अंत में भंडारे का आयोजन किया गया। मौनी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कथा व्यास जयराम दास, पुरोहित प्रयाग पांडेय, प्रदीप पांडेय, संतोष पांडेय, चंद्र प्रकाश शास्त्री, चूड़ामणि हर्बोला, बद्री दत्त शास्त्री, शंकर दत्त पनेरू, यजमान हरीश पांडेय, रमेश दास, पवन दास, धनंजय पात्रा, कैलाश पांडेय, दयाल बिष्ट, बंशीधर शर्मा, राजू सती, नवीन पंत, लोक मणि पंत, विमला पांडेय, शांति पांडेय, पुष्पा सती, अनीता चौरसिया, कमला पंत, ऊषा सती, भगवती नैनवाल, देवकी हर्बोला, हेमा भट्ट, देवकी भट्ट, निर्मल चंद्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।