Ahlaad Nandan s Body Returned Home After 1 5 Months in Manoharpur सवा महीने बाद पहुंचा अह्लाद का शव, सीओ -बीडीओ की मौजूदगी में खुला ताबूत, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsAhlaad Nandan s Body Returned Home After 1 5 Months in Manoharpur

सवा महीने बाद पहुंचा अह्लाद का शव, सीओ -बीडीओ की मौजूदगी में खुला ताबूत

मनोहरपुर के तरतरा निवासी अह्लाद नंदन का शव सवा महीने बाद उनके पैतृक आवास पर पहुँचा। बीडीओ और सीओ की मौजूदगी में ताबूत खोला गया, जहाँ परिजनों ने शव की पहचान की। शव पहुँचते ही परिजन भावुक हो गए। बीडीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 3 May 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
सवा महीने बाद पहुंचा अह्लाद का शव, सीओ -बीडीओ की मौजूदगी में खुला ताबूत

मनोहरपुर।मनोहरपुर के तरतरा निवासी अह्लाद नंदन का शव सवा महीने बाद पैतृक आवास पहुँच गया। मनोहरपुर बीडीओ शक्ति कुंज पांडे,सीओ प्रदीप कुमार की मौजूदगी में ताबूत खोला गया, जहां परिजनों ने शव की देखकर शव की पहचान अह्लाद नंदन महतो के रूप में किया। वहीं शव पहुँचते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं घटना क्रम को लेकर बीडीओ व सीओ ने मृतक अह्लाद के परिजनों से मिलकर उन्हें दिलासा दिया, मौके पर बीडीओ व सीओ ने कहा की इस दुख की घड़ी में वे लोग परिजनों के साथ है। वहीं मौके पर बीडीओ सीओ ने परिजनों को सहयोग स्वरुप नकद राशि भी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।