28,000 elderly register for Ayushman Bharat scheme in Delhi in 1 week CM Gupta 70 साल से ऊपर के 28 हजार ने करवाया आयुष्मान भारत में रजिस्ट्रेशन, CM रेखा गुप्ता ने बताया कितना मिलेगा कवर, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News28,000 elderly register for Ayushman Bharat scheme in Delhi in 1 week CM Gupta

70 साल से ऊपर के 28 हजार ने करवाया आयुष्मान भारत में रजिस्ट्रेशन, CM रेखा गुप्ता ने बताया कितना मिलेगा कवर

आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में भी शुरू हो गई है। शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गु्प्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में 70 साल और उससे ऊपर के करीब 28 हजार बुजुर्गों ने इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीSat, 3 May 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on
70 साल से ऊपर के 28 हजार ने करवाया आयुष्मान भारत में रजिस्ट्रेशन, CM रेखा गुप्ता ने बताया कितना मिलेगा कवर

आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में भी शुरू हो गई है। शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गु्प्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में 70 साल और उससे ऊपर के करीब 28 हजार बुजुर्गों ने इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस योजना के तहत बुजुर्गों को 10 लाख रुपए तक का कवर दिया जाएगा। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड भी बांटे।

शनिवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा रही थीं। इस दौरान उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का तहत केंद्र सरकार 5 लाख रुपए का कवर देगी और दिल्ली सरकार को भी इसमें 5 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि जोड़ेगी।

आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में गाड़ी को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि 28 अप्रैल को शुरू हुई इस योजना में पिछले पांच दिनों के दौरान 28 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में ये मोबाइल वैन जाएंगी और रजिस्ट्रेशन हो पाएगा। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए इन मोबाइल वैन के पास जाना होगा। इस दौरान अपना मोबाइल और आधार कार्ड लेकर यहां जाना होगा। इसके अलावा कुछ भी नहीं ले जाना होगा। रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की इस योजना के तहत दिल्ली के प्रत्येक पात्र बुजुर्ग का रजिस्ट्रेशन होगा, क्योंकि उनका आशीर्वाद हमारे लिए अमूल्य है। उन्होंने कहा कि वय वंदना ना केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में एक अनूठी योजना है। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने अपने सहयोगी कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और स्थानीय विधायक अनिल शर्मा के साथ शहर के नामित अस्पतालों में कैशलेस इलाज के लिए बुजुर्गों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बांटा।