पूजन करने के बाद किया भंडारा
Pilibhit News - गांव अमरैयाकलां में महिलाओं ने देवीस्थान पर पूजा अर्चना कर चोखा-बाटी का सामूहिक भंडारा आयोजित किया। गेहूं की कटाई के बाद बैशाख माह में यह धार्मिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें महिलाओं ने अनाज चढ़ाकर पूजा की...

गांव के देवीस्थान पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर चोखा-बाटी (भटा-भौरियां) का सामूहिक भंडारे का आयोजन किया। इसमें काफी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पुरानी परंपरा के तहत गांव अमरैयाकलां में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गेहूं की कटाई के बाद बैशाख माह में गांव के देवीस्थान परिसर में शुक्रवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महिलाओं ने देवीस्थान पर बैंगन व अनाज चढ़ाकर पूजा अर्चना की तथा खुले परिसर में महिलाओं ने उपले जलाकर सामूहिक चोखा-बाटी बनाई और देवीस्थान पर जाकर महिलाओं ने प्रसाद चढ़ाया। प्रसाद चढ़ाने के बाद गांव की महिला व पुरुषों और बच्चों ने भंडारे में चोखा-बाटी का खूब लुफ्त उठाया।
गांव के बुजुर्ग सुंदरलाल ने बताया कि इस चोखा-बाटी के पूजन के बाद ही घरों में चोखा-बाटी बनाने की परम्परा है। इस मौके पर किरन देवी, संतरा देवी, सुधा देवी, दिव्या कुशवाहा, अंशिका, नत्थो देवी, माया देवी, नन्ही देवी, शांतिदेवी, गीता देवी, रजनी देवी, रंजना देवी, गुड्डी देवी, बुद्धोदेवी, गायत्रीदेवी, मीरादेवी, रामवती, पार्वतीदेवी, मुल्लोदेवी, विकास कुशवाहा, अतुल कुशवाहा, रामानन्द, सुंदरलाल, रविंद्रकुमार, चंद्रपाल, विजयकुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।