a deadly attack on a hospital manager in gorakhpur his life was saved narrowly as the bullet missed him गोरखपुर में हॉस्पिटल मैनेजर पर जानलेवा हमला, गोली मिस होने से बाल-बाल बची जान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsa deadly attack on a hospital manager in gorakhpur his life was saved narrowly as the bullet missed him

गोरखपुर में हॉस्पिटल मैनेजर पर जानलेवा हमला, गोली मिस होने से बाल-बाल बची जान

हॉस्पिटल मैनेजर ने बताया कि रात लगभग 11 बजे वह हॉस्पिटल से राउन्ड लेकर अपने किराये के आवास पर स्कूटी से जा रहे थे। आंबेडकर चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि सफेद रंग की एक यूको स्पोर्टस कार उनका पीछा करने लगी। जब वह सत्कार होटल के आगे बढ़े तो उस कार में बैठे 3-4 लोग उन्‍हें रोकने का प्रयास करने लगे।

Ajay Singh संवाददाता, गोरखपुरSat, 3 May 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में हॉस्पिटल मैनेजर पर जानलेवा हमला, गोली मिस होने से बाल-बाल बची जान

गोरखपुर के बड़हलगंज में अंबेडकर चौराहे पर स्थित दुर्गावती हास्पिटल के प्रबंधक पर अज्ञात बदमाशों ने असलहे से जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि गोली मिस होने के कारण वह बाल बाल बच गए। प्रबंधक ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी है। इस घटना से प्रबंधक और उनके परिवार के लोग बुरी तरह डर गए हैं। वे हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हॉस्पिटल प्रबंधक ने पुलिस को विस्‍तार से मामले की जानकारी दी है।

पुलिस को दी तहरीर में प्रबंधक मनोज तिवारी ने बताया है कि वह शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे हॉस्पिटल से राउन्ड लेकर अपने किराये के आवास पर स्कूटी से जा रहे थे। आंबेडकर चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि सफेद रंग की एक यूको स्पोर्टस कार उनका पीछा करने लगी। जब वह बाईपास रोड स्थित सत्कार होटल के आगे बढ़े तो उस कार में बैठे 3-4 लोग उन्‍हें ओवरटेक कर रोकने का प्रयास करने लगे।

ये भी पढ़ें:एसीपी मोहसिन की ओर से अब पत्‍नी ने संभाला मोर्चा, IIT छात्रा भी कमिश्नर से मिली

जब वह नहीं रुके तो उन लोगों ने जान से मारने के इरादे से असलहा निकाल कर उन पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली मिस कर गई। हमले में हॉस्पिटल मैनेजर की जान बाल-बाल बच गई। इसके बाद मैनेजर जान बचाने के लिए तेज गति से भागे। उनके अनुसार इसके बाद भी बदमाशों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। मैनेजर ने जनसेवा हॉस्पिटल गली में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

ये भी पढ़ें:संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला, '1 होली, 52 जुमा' बयान से आए थे चर्चा में

क्‍या बोली पुलिस?

इस बारे में पूछे जाने पर बड़हलगंज के एसओ चन्द्रभान ने बताया कि तहरीर मिली है। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाऐगी।

दुर्गावती हॉस्पिटल के डॉक्‍टर को मिल चुकी है रंगदारी की धमकी

दुर्गावती हॉस्पिटल के संचालक सर्जन डा. मनोज यादव और उनके हॉस्पिटल में कार्यरत डा. रोली पुरवार को भी 2 साल पहले रंगदारी की धमकी मिल चुकी हैं। जिसपर कुछ दिन तक डा. मनोज को सुरक्षा गार्ड भी मिला था। डा. मनोज का कहना है कि अगर अस्पताल के चिकित्सक, प्रबंधक सुरक्षित नही है तो वह मरीज की सेवा कैसे करेंगे।